स्वतंत्र भारत के संसदीय इतिहास में 13 मई का अहम मुकाम है. देश के लोकतांत्रिक इतिहास में यह तारीख मील का पत्थर है. स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र 13 मई, 1952 से आहूत किया गया. तीन अप्रैल, 1952 को पहली बार उच्च सदन यानी राज्यसभा का गठन किया गया और इसका पहला सत्र 13 मई, 1952 को आयोजित किया गया. इसी तरह 17 अप्रैल, 1952 को पहली लोकसभा का गठन किया गया और इसका पहला सत्र 13 मई, 1952 को आहूत किया गया. सभा की बैठक प्रात: 10.45 बजे हुई थी. इसे भारत में आधुनिक लोकतंत्र की शुरुआत माना जाता है और इसके बाद कई उतार-चढ़ाव देखने के अलावा देश ने सफल लोकतंत्र देखा है.
पहली लोकसभा में सभी राष्ट्रीय दलों के निर्वाचित सदस्यों की संयुक्त संख्या 418 थी. राज्यस्तरीय दलों को 34 सीटें प्राप्त हुई थीं. निर्दलीय सदस्यों की संख्या 37 थी. जी.वी. मावलंकर लोकसभा के पहले स्पीकर और एम. अनंतशयनम अय्यंगार पहले डिप्टी स्पीकर थे. भारत में पहली लोकसभा के चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की देखरेख में हुए थे. भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना संविधान के अनुच्छेद-324 के तहत की गई.
अनुच्छेद-324 निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची के रखरखाव और स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव के संचालन की शक्तियां देता है. इसकी स्थापना 25 जनवरी,1950 को की गई थी. सुकुमार सेन को देश का पहला मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया. उनका कार्यकाल 21 मार्च, 1950 से 19 दिसंबर, 1958 तक रहा.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1830 : इक्वाडोर गणराज्य की स्थापना. जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने.
1846: अमेरिका और मेक्सिको के बीच पिछले एक साल से टेक्सास को लेकर चल रहे तनाव के बीच कांग्रेस ने अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया.
1952: स्वतंत्र भारत में संसद का पहला सत्र आहूत.
1960 : मैक्स इसेलीन के नेतृत्व में स्विट्जरलैंड का एक खोजी दल हिमालय में धौलागिरी पर्वत शिखर पर पहुंचा.
1962: सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.
1981: पोप जॉन पॉल द्वितीय को तुर्किये के एक नागरिक ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वेयर में गोली मार दी. पोप इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए.
1995ः चेल्सी स्मिथ मिस यूनिवर्स बनीं.
1995: ब्रिटेन की एक महिला, जो दो बच्चों की मां थी, ने शेरपाओं की मदद और ऑक्सीजन के बिना एवरेस्ट फतह करने के कारनामे को अंजाम दिया.
1998: विश्व भर की आलोचना और दबाव की परवाह न करते हुए भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए.
1998ः अमेरिका ने परमाणु परीक्षण के विरोध में भारत के खिलाफ कड़े प्रतिबंध की घोषणा की. जापान ने भारत को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगाई.
1998ः ट्रिनडाड एवं टोबैगो की बेंडी फिट्ज विलियम मिस यूनिवर्स बनीं.
1999ः जापानी छात्र नागुयी विश्व की सात सर्वोच्च चोटियों पर चढ़ने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र (25 वर्षीय) का पर्वतारोही बना.
2000ः मिस इंडिया लारा दत्ता ने साइप्रस में सम्पन्न प्रतियोगिता में मिस यूनीवर्स का खिताब जीता.
2003ः रियाद में आत्मघाती हमलों में 29 व्यक्ति मारे गए.
2008ः पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सभी नौ मंत्रियों ने जजों की बहाली के मुद्दे पर इस्तीफा दिया.
2009: यूरोपीय आयोग ने कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल पर प्रतिद्वंद्वी कंपनी के प्रति गलत व्यावसायिक नीतियां अपनाने पर एक अरब यूरो से अधिक का इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया.
2010ः भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता इला भट्ट को 2010 के निवानो शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2014: तुर्किये की एक खदान में विस्फोट होने और आग लगने से 238 खदान कर्मियों की मौत.
2017ः दुनियाभर में वॉनाक्राय रैनसमवेयर से 100 से अधिक देश प्रभावित.
जन्म
1857ः ब्रिटिश चिकित्सक और नोबेल पुरस्कार विजेता रोनाल्ड रॉस.
1905ः भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद. आपातकाल की घोषणा के कारण इनका कार्यकाल अलोकप्रिय रहा.
1918ः भरतनाट्यम की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना टी. बालासरस्वती.
1956 आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर.
1956ः भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय.
निधन
1951ः प्रसिद्ध शायर हसरत मोहानी.
2011ः प्रसिद्ध अभिनेता, नाटककार, निर्देशक और रंगमंच के सिद्धांतकार बादल सरकार.
2001ः अंग्रेजी में लिखने वाले उत्कृष्ट भारतीय लेखक आरके नारायण.
2016ः संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह.
—————
/ मुकुंद
You may also like
वाशी क्रीक पुल उद्घाटन की प्रतीक्षा में….
जयपुर: मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में कहा-जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्रमुख प्राथमिकता
भाभी को हुआ देवर से प्यार, कमरे में बिताए पल, पति रहा खामोश, जीजा बन गया रोड़ा, फिर…….
गोरेगांव: भगत सिंह क्रीक फ्लाईओवर निर्माण को हाईकोर्ट की मंजूरी
राजनयिकों के संघ ने विदेश सचिव मिस्री को 'ट्रोल' किये जाने पर जताई नाराजगी, कई विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा