जींद, 4 मई . जुलाना क्षेत्र के गांव पौली के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. कार में सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए. इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भिजवाया. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रविवार को अकालगढ़ गांव निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार की रात उसका भाई विनोद और मुडलाना निवासी संदीप, सुनारिया गांव निवासी मनोत और उसके ताऊ का लड़का संदीप कार में सवार होकर गांव से रोहतक की ओर जा रहे थे. जब वह पौली गांव के पास पहुंचे तो एक अज्ञात कार चालक ने उनकी कार के आगे कट मार दिया जिससे उनकी कार अंनियंत्रित हो गई. कार को सुनारिया निवासी विनोद चला रहा था. दुर्घटना में चारों को गंंभीर चोटें आई हुई थी.
संदीप व मनोज को ज्यादा चोटे होने के कारण इलाज के पीजीआई ले जाया गया और मुडलाना निवासी संदीप और विनोद को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. पीजीआई में चिकित्सकों ने अकालगढ़ गांव निवासी 36 वर्षीय संदीप को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
प्रेमिका की साड़ी में घुस गया आधी रात मिलने आया प्रेमी. हो गई गडबड-मौहल्ले में मची चीख पुकार 〥
LIC की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम: निवेश से बनें लखपति
चंबा हत्या मामला: महिला ने पति के साथ मिलकर बहन के पति की हत्या की
लेडी गागा के रियो कॉन्सर्ट में विस्फोट की साजिश नाकाम, दो आरोपित गिरफ्तार
US-UK या कनाडा नहीं, भारतीयों के बीच विदेश में पढ़ने के लिए पॉपुलर हुआ ये देश, जानें नाम