मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और आजम खां के बीच संबंधों को सभी लोग जानते हैं. दोनों की मुलाकात पार्टी का आंतरिक मामला है. इसको राजनीतिक रूप से नहीं देखा जाना चाहिए. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने Saturday को मुरादाबाद महानगर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही.
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सपा और बसपा ने एक साथ कई बार चुनाव लड़े हैं लेकिन बसपा अध्यक्ष मायावती ने सपा पर आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव को इस मामले में जवाब देना चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा प्रदेश में एक प्रमुख दल है. यहां मायावती चार बार प्रदेश की Chief Minister रही हैं. हमारा बसपा के साथ कोई गठबंधन नहीं है. सपा का बसपा के साथ गठबंधन रहा है. कई बार एक साथ चुनाव लड़े हैं. फिर भी मायावती ने सपा पर कुछ आरोप लगाए हैं.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
IND vs WI: केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी, फिर अंपायर ने सभी को वापस बुला लिया
कुलदीप यादव ने तोड़ी वेस्टइंडीज की कमर, 68 साल से चले आ रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
शराब नहीं, ये 5 ज़हर चुपचाप कर रहे` हैं. लिवर को बर्बाद – नंबर 3 तो हर घर में है!!
पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने दिया फॉलोऑन
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर` के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन