गोपालगंज , 27 मई .
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच आगामी 4 से 30 जून तक की जाएगी.
इस प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बैठक में राजनीतिक दलों को एफएलसी की समस्त प्रक्रिया, दिशा-निर्देश और तकनीकी पहलुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एफएलसी की प्रक्रिया एफसीआईएल के 10 कुशल इंजीनियरों की देखरेख में की जाएगी. संपूर्ण प्रक्रिया एफएलसी पर्यवेक्षक की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों एवं प्रावधानों के तहत सम्पन्न होगी. इस दौरान प्रत्येक मशीन की जांच, निर्धारित मॉक पोल , सीलिंग एवं सत्यापन आदि कार्य चरणबद्ध रूप से किया जाएगा. राजनीतिक दलों की मौजूदगी में एफएलसी की पारदर्शी प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सभी पक्षों को समान अवसर व विश्वास प्राप्त हो. —————
/ Akhilanand Mishra
You may also like
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल
Rajasthan : 41 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जारी किए गए ये आदेश...
बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बने मंत्री काश्यप