अजमेर, 30 अप्रैल . पालरा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि दूर-दूर तक धुएं के गुबार दिखाई दिए.
फायर ऑफिसर जगदीश चन्द्र फुलवारी ने बताया कि रात करीब 11 बजे अग्रोडे प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेजी से फैलीं और देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. साथ ही आदर्श नगर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. गत्ते और कागज के रोल बड़ी मात्रा में होने के कारण आग तेजी से फैलती रही. लगातार चल रही तेज हवाओं ने आग को और विकराल बना दिया, जिससे स्थिति को काबू में करना चुनौतीपूर्ण हो गया.
फायर ऑफिसर फुलवारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अजमेर नगर निगम की 12 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. विभिन्न स्थानों से फायर अधिकारी और सिविल डिफेंस के जवानों ने संयुक्त प्रयास शुरू किए. छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे आग पर नियंत्रण पाया गया.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार ओंकार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिण) ओम प्रकाश ने स्थिति का जायजा लिया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारण की पुष्टि हो सकेगी.
हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद रॉ मटेरियल और मशीनरी जलकर खाक हो गई. अनुमानित रूप से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि नुकसान का सटीक आंकलन प्रशासन द्वारा अभी नहीं किया गया है.
प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन को अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
—————
/ रोहित
You may also like
मध्य प्रदेश में स्थापित हो रहे हैं नए प्रतिमान : रामदेव
जनता दर्शन में सीएम योगी बोले- कब्जामुक्त कराएं जमीन, दबंगों को दिखाएं सबक
पहलगाम हमला: चीन किस हद तक दे सकता है पाकिस्तान का साथ
Lord Shardul ने नन्हे फैंस का बना दिया दिन, Jasprit Bumrah के साथ फोटो खिंचवाने की ख्वाहिश की पूरी; देखें VIDEO
Teeth Care Tips- क्या आपके दांतों पर जमी हैं पीली परत, हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके