मुंबई,3 अक्टूबर ( हि. स.) . ठाणे पुलिस आयुक्तालय की नशा विरोधी दस्ते ने 29सितंबर2025को 163तस्करी के मामलों में 1056किलो ड्रग तथा 2693लीटर कोड़िनयुक्त कफ सिरप सहित कुल 143करोड़ 53लाख 81हजार रुपए के बरामद ड्रग्स नष्ट किए हैं.ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश साल्वी ने बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्तालय मंडल एक से पांच क्षेत्र के अंतर्गत नशा विरोधी दस्ते ने बरामद 143करोड़ 53लाख 81हजार के ड्रग नष्ट करने के लिए इसके पहले राज्य के प्रदूषण विभाग की आपत्ति नहीं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात रासायनिक विश्लेषकों को निगरानी में मुंबई बेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ,तलोजा एम् आई डी सी नवी मुंबई के, जरिए 163तस्करी के मामलों में जब्त किए गए हेराइन चरस ,गांजा हाइ ब्रीड गांजा , कोकेन,एम डी इफेडरिन पाउडर ब्राउन शुगर मैथमेफेट माइन मेथेड्रॉन कटामाइन एल एस डी पेपर, मेथेक्यूंलिस सहित 1056किलोग्राम ड्रग पाउडर,कोडीन युक्त कफ सिरप की 26हजार 935बोतल सहित करीब 2693लीटर नशीला पदार्थ नष्ट किया गया.यह कार्यवाही ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डूबरे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तथा बरामद ड्रग्स नष्ट किए जाने वाली समिति के प्रमुख Punjab राव उगले,पुलिस उपायुक्त क्राइम अमरसिंह जाधव तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन में अत्यंत सुरक्षित तरीकों से मशीनों को मदद से करोड़ों का ड्रग्स नष्ट किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
5 October 2025 Rashifal: इन जातकों को रविवार को मिलेगा व्यापार में लाभ, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन
IMD का रेड अलर्ट: इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल!
क्या है रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य, क्या खेल पाएंगे 2027 विश्व कप? अजीत अगरकर का ऐसा जवाब
AUS vs IND 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में मिलनी चाहिए थी जगह
अक्टूबर में ऐसी बारिश क्यों? जानें यूपी के मौसम का चौंकाने वाला सच!