अगली ख़बर
Newszop

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार गिरफ्तार

Send Push

बरेली, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का आंवला पुलिस ने बुधवार काे पर्दाफाश करते हुए गिराेह के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ये लाेग जिंदा लोगों को कागजों में मृत दिखाकर फर्जी विधवा और वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कराते थे. इस तरीके से अब तक करीब 1.23 करोड़ रुपये हड़पे जा चुके हैं.

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बुधवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपिताें में हरीश कुमार (बसंत विहार), शांति स्वरूप (शास्त्रीगली), मुनीष (बिलौरी) और प्रमोद (भमोरा) शामिल हैं. हरीश जनसेवा केंद्र और एसबीआई मित्र चलाता था, जहां से फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे. अन्य आरोपित गांव–गांव जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर उनके आधार कार्ड और कागज जुटाते थे.

गैंग पिछले चार साल से सक्रिय था. जांच में खुलासा हुआ कि अब तक 56 लोगों के नाम पर विधवा पेंशन और दो के नाम पर वृद्धावस्था पेंशन जारी कराई गई. पुलिस ने आरोपिताें के पास से छह फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद किए हैं. सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.————–

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें