नई दिल्ली, 21 मई . मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में भारत के एच.एस. प्रणय और सतीश करुणाकरण ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है. हालांकि, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया.
प्रणय ने दिन की शुरुआत करते हुए जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-16 से हराया. यह मैच एक घंटे 22 मिनट तक चला. इसके बाद सतीश करुणाकरण ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए ताइवान के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ तिएन चेन को सिर्फ 39 मिनट में 21-13, 21-14 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह दिन शानदार रहा, क्योंकि भारत के युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने भी ब्रायन यांग (कनाडा) को 20-22, 21-10, 21-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
वहीं, महिला एकल में पी.वी. सिंधु का खराब फॉर्म जारी रहा. वह सुपर 500 श्रेणी के इस टूर्नामेंट के पहले दौर में वियतनाम की गुयेन थुई लिन्ह के खिलाफ 11-21, 21-14, 15-21 से हारकर बाहर हो गईं.
—————
दुबे
You may also like
खुजदार स्कूल बस हमला: पाकिस्तान में अमेरिकी प्रभारी क्या बोलीं
चोट के कारण जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से बाहर; इंग्लैंड ने ल्यूक वुड को उनकी जगह लिया
बिहार B.Ed. CET 2025 के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड
ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें: पूरी जानकारी
भारत में एलियंस के उतरने के 7 रहस्यमय स्थान