जयपुर, 3 मई . जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग की ओर से शनिवार को अपना घर आश्रम जामडोली जयपुर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 250 वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया. शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से डॉ अनुपम श्रीवास्तव, डॉ मोहर पाल मीणा, डॉ. रितेश रमानी, डॉ. सुभाष यादव एवं विभाग के चिकित्सक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.
अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अमिताभ कौशिक ने आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगाए गए निशुल्क शिविर के लिये राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की टीम का आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह के शिविरों के आयोजन करने के साथ भरतपुर केन्द्र पर भी निशुल्क शिविर आयोजित करने का आग्रह किया. जिससे वहां की बड़ी संख्या में आमजन को आयुर्वेद के माध्यम से अपने बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिल सके. इस अवसर पर अपना घर आश्रम में उपस्थित सभी लोगो ने वृद्धजनों की सेवा में कार्य कर सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने का संकल्प लिया.
—————
You may also like
इस मैच में 14 गेंद पर फ़िफ़्टी और हैरतअंगेज़ प्रदर्शनों की जगह अंपायर चर्चा में क्यों?
मौत के बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 0 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज 〥
सिर्फ इतने दिनों में मोटी से मोटी पथरी को गला देगी ये सस्ती सी सब्जी, गठिया और बालों के लिए तो संजीवनी से कम नहीं 〥
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी