सिलीगुड़ी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी में नौवीं कक्षा की एक छात्रा की रहस्यमय हालात में मौत का मामला शनिवार सुबह सामने आया है। घटना सिलीगुड़ी के कदमतला बीएसएफ कैंप के पास घटी है। छात्रा बीएसएफ स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा का शव स्कूल के सामने एक आवासन के नीचे मिला। सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे निवासियों ने छत से कुछ गिरने की आवाज सुनी। बाहर आए तो देखा छात्रा रक्तरंजित अवस्था में पड़ी थी। फौरन उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आवासन से एक नोट भी मिला है। जिसमें लिखा था कि मेरी मौत के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है। मैं किसी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।मेडिकल चौकी की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मां बीएसएफ में कार्यरत हैं। छात्रा आवासन में नहीं रहती थी। सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को बाहर से आवासन में आते देखा गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
उत्तराखंड: हाथी का बच्चा मालन नदी में बहा, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में किया गया रेस्क्यू
पंजाब में बाढ़ से 43 मौत, मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले- 'पीएम के लिए अफगानिस्तान पहले, पंजाब नहीं'
श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार विजेताओं को गुजरात एसटी निगम की बसों में फ्री यात्रा का मिलेगा लाभ
'कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए' हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ विवाद पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना
बाढ़ और कीचड़ में फंसी मंत्री की गाड़ी, एक छात्र के दिए आइडिया से पहुंचे कार्यक्रम स्थल, विधायक को जमकर करनी पड़ी मेहनत