पानीपत, 6 मई . जिले में पूर्व विधायक मंसाराम के भतीजे की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. मंगलवार को उसका शव एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की और शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया गया है.
घटना के संबंध में इसराना थाना क्षेत्र के गांव बलाना निवासी 76 वर्षीय बलवान सिंह के पुत्र राकेश ने बताया कि वह गांव के बाहर मकान का निर्माण करा रहे थे. रात को पिता बलवान सिंह इसी निर्माणाधीन मकान में ही सोते थे. राकेश ने बतायाा कि सोमवार रात को भी वे खाना खाने के बाद निर्माणाधीन मकान में सोने चले गए गए थे. मंगलवार सुबह उनका शव मिला. राकेश के मुताबिक, किसी ने उसके पिता बलवान सिंह की गला घोंट कर हत्या की थी, गले पर भी निशान हैं. इसके अलावा सिर में चोट के भी निशान हैं. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. राकेश ने बताया कि उनके पिता बहुत हंसमुख स्वभाव के थे व उनकी गांव में किसी से कोर्ड दश्मनी नहीं थी.
थाना प्रभारी महिपाल सिंह और सीआई-1 टीम इंचार्ज संदीप सिंह ने मौका मुआयना किया और परिजनों से जानकारी ली. पुलिस
ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार वाले किसी से कोई दुश्मनी आदि की बात से इनकार कर रहे हैं. फिर कोई क्यूं हत्या करेगा, इसकी जांच की जा रही है. मौके से मिले सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
भारत-पाक सीमा पर हवाई अभ्यास: NOTAM की भूमिका और महत्व
बदल रहे है ग्रह नक्षत्र आज रात 12 बजे से घोड़े से भी तेज दौड़ेगी इन 4 राशियों की किस्मत
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू के एक स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन, बच्चे बने रेस्क्यू हीरो
आईईडी विस्फोट में सात पाकिस्तानी सैनिकों की हुई मौत, बलूचिस्तान का है मामला
पाकिस्तान बॉर्डर पर कल हवाई युद्धाभ्यास करेगा भारत, NOTAM जारी कर कहा फड़फड़ाना मत!..