नई दिल्ली, 19 मई . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में यह जानकारी दी.
नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठे राष्ट्रपति थे. उन्होंने 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक इस पद पर कार्य किया. उनका जन्म 19 मई 1913 को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में हुआ था. उनका निधन 01 जून 1996 को हुआ था. रेड्डी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत महात्मा गांधी के आह्वान पर स्वाधीनता संग्राम में शामिल होकर की थी. वह एक कुशल प्रशासक और अनुभवी राजनेता थे. वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार में मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष भी रहे. वह राष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.
————
/ सुशील कुमार
You may also like
द किंग इज़ रीयूनाइटेड: द बिगिनिंग आफ्टर द एंड एपिसोड 8 का रोमांचक पूर्वावलोकन
टाकामिन-सान! एपिसोड 8: शिरोटा की नई यात्रा और रोमांचक घटनाएँ
Wordle के लिए आज के उत्तर और संकेत: 19 मई 2025
CISF में 403 हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
अप्रैल 2025 में दबाव के बावजूद चीन का आर्थिक विकास स्थिर बना रहा