देवघर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) .
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि एजेंसी की वजह से विकास कार्य नहीं रूकना चाहिए. नहीं तो संबंधित एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा. डीसी गुरूवार को समाहरणालय सभागार में जिले में क्रियान्वित विकास योजनाओं की समीक्षात्माक बैठक में बोल रहे थे.
मौके पर उन्होंने देवघर जिला अन्तर्गत चल रहे और लंबित विभिन्न कार्य योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि विकास के कार्यों को किसी भी सूरत में लंबित नहीं होने दें. उन्होंने निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं आ रही हैं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निराकरण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर विभिन्न विकास कार्यों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए भू-स्तांतरण, भू-अधिग्रहण, वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र और योजनाओं से जुड़े क्लियरेंस लेने में हो रही देरी पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. ताकि कार्य योजनाएं तय समय में गुणवतापूर्ण तरीके से पूरी की जा सके.
बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसीएमओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता आरईओ, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य अधिकारी
मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव

Stocks to Buy: आज Redington और CCL Products समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल आएंगे भारत! व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान, PM मोदी की जमकर तारीफ

7 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: आज मनचाही सफलता से खुलेगी किस्मत, दूर होंगे पुराने मनमुटाव

Traffic Jam In Delhi: दिल्ली में आज लग सकता है भीषण ट्रैफिक जाम, इन रास्तों पर जाने से बचें दिल्लीवाले




