भागलपुर, 5 मई . पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा अधोसंरचना विकास और सुरक्षा उन्नयन की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मालदा मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने भागलपुर – जमालपुर खंड में दो (02) सीमित ऊंचाई वाले सबवे का सफलतापूर्वक निर्माण कार्य पूरा किया गया. ये सबवे पहले से मौजूद समपार फाटकों के स्थान पर निर्मित किए गए हैं, जिससे सुरक्षा जोखिमों में उल्लेखनीय कमी आएगी और रेल तथा सड़क यातायात के बीच समन्वय और सुगमता सुनिश्चित होगी. पहला सबवे समपार संख्या 2/सी, नाथनगर और अकबरनगर स्टेशनों के बीच, के स्थान पर स्थापित किया गया है. इस संरचना में 10 बॉक्स सेगमेंट शामिल हैं,जिनमें से प्रत्येक का माप 6 मीटर x 4.65 मीटर है. दूसरा सबवे समपार संख्या 11, सुल्तानगंज और कल्याणपुर रोड स्टेशनों के मध्य, पर स्थापित किया गया है. जिसमें समान माप वाले सैगमेंट्स प्रयुक्त किए गए.
इन महत्त्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर 7 घंटे का यातायात अवरोध अनुमोदित किया गया था, जिसे समयबद्ध रूप से सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया. इन प्रमुख सबवे कार्यों के साथ-साथ, इंजीनियरिंग विभाग द्वारा उक्त अवरोध अवधि का उपयोग अन्य आवश्यक ट्रैक रखरखाव एवं अधोसंरचना कार्यों के लिए भी कुशलतापूर्वक किया गया. कल्याणपुर रोड से रतनपुर स्टेशनों के बीच अप लाइन पर बैलेस्ट रेगुलेटर मशीन द्वारा 6400 ट्रैक मीटर कार्य किया गया. अभयपुर डाउन लूप लाइन में दो सेट स्विच एक्सपेंशन जॉइंट डाले गए और 10 स्विच एक्सपेंशन जॉइंट स्लीपरों का नवीनीकरण किया गया.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
कभी भूलकर भी घर की छत पर ना रखें ये चीजें, रुक जाती है तरक्की और मां लक्ष्मी भी रूठ जाती है 〥
क्या आप जानते हैं? परिवार में किसी की मौत के बाद मुंडन करवाने की असली वजह क्या है? 〥
अगले 3 दिनों में इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य, सारे दुख दूर कर देंगे शुक्रदेव, खूब आएगा पैसा. 〥
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड में है प्रशासन 6 पुलिस अधिकारियों का किया गया तबादला
इस्लाम ने वेश्या बना दिया…मुस्लिम पति के कहने पर दोस्त के पिता के साथ हमबिस्तर हुईं ये एक्ट्रेस▫ 〥