कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में नीट-यूजी (मेडिकल और डेंटल) काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए रोकने के फैसले पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला है।
मजूमदार ने सोमवार रात को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना साझा करते हुए लिखा कि ‘‘अति आवश्यक सूचना’’ के नाम पर बिना कोई ठोस कारण बताए काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के मेडिकल छात्रों का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया गया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, तो इसे अचानक क्यों रोका गया। क्या यह किसी विशेष समूह को आरक्षण के नाम पर अनुचित लाभ देने का प्रयास है?
राज्य सरकार के डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन की अधिसूचना में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल नीट-यूजी मेडिकल और डेंटल 2025 काउंसलिंग/एडमिशन प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। हालांकि, इसके पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला ओबीसी प्रमाणपत्र से जुड़े विवाद के कारण लिया गया है, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है। इसी विवाद की वजह से पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई) के परिणाम भी रुके हुए हैं।
हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति कौशिक चंद्र ने प्रकाशित मेरिट सूची को रद्द कर 15 दिनों के भीतर 2010 से पहले की 66 ओबीसी जातियों की सूची के आधार पर नई मेरिट सूची बनाने का आदेश दिया था। अदालत ने यह भी निर्देश दिया था कि ओबीसी छात्रों को पहले की तरह सात प्रतिशत आरक्षण कोटा दिया जाए।
इसके खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई थी, लेकिन 11 अगस्त को समयाभाव के चलते मामले की सुनवाई एक महीने के लिए टाल दी। ऐसे में हाई कोर्ट का आदेश फिलहाल प्रभावी है।
इस पूरे विवाद के चलते राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग दोनों प्रवेश प्रक्रियाएं प्रभावित हो गई हैं, जिससे लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Travel Tips: अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है लद्दाख, इन चार पर्यटक स्थलों का जरूर करें भ्रमण
Vedanta Board 21 अगस्त को देगा दूसरे Interim Dividend की मंज़ूरी, शेयरों में तेजी
ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी की सैलरी सुनकर CEO के उड़ गए होश, जब शेयर किया एक्सपीरियंस तो यूजर्स ने कही ये बात
बी सुदर्शन रेड्डी कौन हैं, जिन्हें विपक्ष ने चुना है उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
दूध में लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारी फ़ायदा