चेन्नई, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने करूर भगदड़ के शिकार हुए 39 लोगों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. पार्टी ने यह राशि संबंधित परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है.
टीवीके की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि हमने 28 सितंबर को की गई घोषणा के मुताबिक 18 अक्टूबर को बैंक आरटीजीएस के ज़रिए परिवार कल्याण निधि के रूप में 20 लाख रुपये भेज दिए हैं. पार्टी ने प्रभावित परिवारों से यह मदद स्वीकार करने का अनुरोध किया है. पार्टी के मुताबिक 39 परिवारों को 20-20 लाख रुपए भेजे गए हैं, जो कुल 7.8 करोड़ रुपए की सहायता राशि है.
उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर को करूर भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. घटना के बाद टीवीके ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी.
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like

शर्म आनी चाहिए... गंभीर-अगरकर को सच में हटाना चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू? सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई

स्टारलिंक लिंक ने 10,000 उपग्रहों को किया लॉन्च, एलन मस्क ने की सराहना

बिना डाई के काले हो जाएंगे सफेद बाल बस किचन` में रखी इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल

युवक के बैंक खाते में आ गए अरबों रुपये, जीरो` गिनते-गिनते आ गया चक्कर

सिद्धारमैया सरकार वामपंथी और तुगलकी शासन है : विपक्ष के नेता आर. अशोक




