रामगढ़, 25 अप्रैल . वेस्ट बोकारो सेफ क्लब ने टाटा स्टील फाउंडेशन कॉन्फ्रेंस हॉल में एक प्रभावशाली सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम वेस्ट बोकारो और आसपास के क्षेत्रों के स्कूली छात्रों के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में क्लब की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है.
इस कार्यक्रम में टाटा डीएवी स्कूल के 115 छात्रों ने भाग लिया. छात्रों के लिए सड़क सुरक्षा की समझ को मजबूत करने के लिए कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वेस्ट बोकारो सेफ क्लब की चेयरपर्सन रक्षा दीक्षित थीं. अपने संबोधन में उन्होंने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘डिफेंसिव ड्राइविंग’ को एक महत्वपूर्ण उपाय बताते हुए इसके महत्व पर बल दिया.
सरोज कुमार बनर्जी, चीफ (सेफ्टी, रॉ मटेरियल्स), टाटा स्टील ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियों को सरल, व्यावहारिक और प्रेरणादायक ढंग से साझा किया, जिससे छात्रों को न केवल विषय की गंभीरता समझ में आई, बल्कि इसे अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा भी मिली. सड़क सुरक्षा के संदेश को और प्रभावी ढंग से छात्रों तक पहुंचाने के लिए छात्रों के बीच प्रभावशाली और जागरूकता बढ़ाने वाले सेफ्टी पोस्टर्स वितरित किए गए. . साथ ही, उन्हें अपने परिवार और समुदाय में सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
घर से निकलने से पहले जो कर लिए इन 5 नामो का जप, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे बनने से आपका काम, जानें नाम! ⤙
शर्मनाक! 0 रुपए देकर अधेड़ ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, खून से सने कपड़े देख भागी मां… ⤙
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ⤙
मई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं? पहले छुट्टियों की ये लिस्ट ज़रूर देख लें!
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये ⤙