अंबिकापुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति के संदेश को लेकर निकली ‘ऑपरेशन सिपाही रक्षा-सूत्र 2025’ यात्रा बुधवार को सरगुजा जिले के अंबिकापुर पहुँची। इस अवसर पर भाजपा सरगुजा महिला मोर्चा ने सर्किट हाउस में यात्रा का आत्मीय स्वागत किया और सैनिकों के सम्मान में राखियाँ बाँधकर उन्हें रक्षा-संवेदना का संदेश दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिकों को राखी बाँधकर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस भावनात्मक क्षण में ‘पूर्व सैनिक महासभा’ और ‘सिपाही संगठन’ के योगदान की सराहना की गई, जिन्होंने इस राष्ट्रव्यापी अभियान को गति दी है।
अभियान के तहत अब तक 2023 में 6.71 लाख और 2024 में 9 लाख ‘सिपाही-रक्षा सूत्र’ सेना मुख्यालय को समर्पित किए जा चुके हैं। इन राखियों के माध्यम से 15 लाख 71 हजार से अधिक सैनिकों को देश की मिट्टी से तिलक कर सम्मानित किया गया है। अभियान का लक्ष्य 21 लाख सिपाही रक्षा सूत्र भारतीय थल, वायु और नौसेना के साथ-साथ सीमा रक्षकों को समर्पित करना है।
इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक महासभा के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राणा, दीपक कुमार सिंह, वारिज कुमार सिंह, रामनिवास राठौर, रुपेश दुबे, ममता तिवारी, सोनू तिग्गा, शकुंतला पांडेय, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, अल्पना मिश्रा, शुभांगी बिहाड़े, सरिता जयसवाल, बबली नेताम, आशा शुक्ला, अर्चना सिंह, अर्चना वर्मा, प्रभा यादव, रीना मिश्रा, अमिता बरेट, अंजलि कर्ष सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में ननों की ग़िरफ़्तारी, केरल बीजेपी क्यों है परेशान
'सर प्लीज पास कर दो, मेरी शादी होने वाली है' परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
पूरा हिमाचल प्रदेश गायब हो सकता है… पर्यावरणीय स्थितियों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, सरकार से मांगा जवाब
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें, वेडिंग गिफ्ट में दी ऐसी चीज,देखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहा था पति, बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड