गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाैतमबुद्धनगर के थाना फेस-दाे पुलिस ने गुरुवार देर रात एक सूचना के आधार पर फेस दो स्थित सब्जी मंडी के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक आयशर टैंकर में भरकर तस्करी करके लाया हुआ 1.82 कुंतल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग उड़ीसा से गांजा तस्करी करके एनसीआर में लाते हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार काे बताया कि थाना फेस -दाे पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास से बीती रात अजय कुमार, नीरज और हिमांशु जाटव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास एक एक आयशर टैंकर में भरकर के छुपा कर लाया जा रहा 1.82 कुंतल गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त है। ये लोग टैंकर के अंदर गांजा छुपाकर लाते हैं, ताकि किसी को पता न चले। उन्होंने बताया कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल है, इसकी जानकारी की जा रही है।
——-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश`
भारत पर ट्रंप के टैरिफ़ में अमेरिका का ही नुक़सान क्यों देख रहे हैं अर्थशास्त्री
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान`
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला`
फिलहाल थम गया बारिश का दौर, पटना में गर्मी से हालत खराब, बिहार के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट