गौतमबुद्ध नगर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गौतमबुद्ध नगर जिले में बीटा-दो थाना क्षेत्र में संचालित एक ब्यूटी पार्लर के दो कर्मचारियों ने वहां काम सीख रही किशोरी से दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बीटा-दो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने Monday को बताया कि इलाके के एक ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही किशोरी के परिजनों ने sunday देर रात तहरीर दी थी. जिसमें उन्हाेंने बताया कि बीते दिन वह काम सीखने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. रास्ते में उसे मुलाकात पार्लर में काम करने वाले रोहन और सैफ मिल गए. उनके बहकावे में आकर वह उनके साथ चली गई और दाेनाें ने एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने किसी मामला न बताने के लिए धमकी दी. घर लौटने पर बेटी ने परिवार को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने बीती रात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.————-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
आज़म ख़ान बनेंगे अखिलेश` यादव की 'नई टेंशन?' पार्टी को हो सकता है बड़ा नुकसान, समझिये कैसे ?,
5 साल में 2 लाख रुपये पार हो जाएगा सोने का भाव? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट, निवेशकों के लिए 'बाय नाउ' सिग्नल या ट्रैप?
माता रानी को चौकी पर विराजमान कर की घट स्थापना
पिता अब अपनी संपती` से बेटे से को कर सकता है बेदखल, कोर्ट नें सुनाया बड़ा फैसला, देखें
भंडारे की परंपरा: क्यों नहीं खाना चाहिए भंडारे का भोजन?