सूरजपुर/रायपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने जान से मारने और घोटाले में फंसाने की धमकी दी है। सूरजपुर जिले की भटगांव पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इस मामले में एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित रविन्द्र यादव को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
इस मामले में भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने शनिवार काे जानकारी दी कि है कि घटना की लिखित शिकायत ग्राम कसकेला निवासी एवं भाजपा नेता रवि यादव (पिता शिवकेश्वर यादव) ने भटगांव थाने में की थी। शिकायत में बताया गया कि 21 अगस्त की शाम को ग्राम कसकेला के अटल चौक के समीप गांव के ही रविन्द्र यादव (पिता गुलकेश्वर यादव) ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति ठाकुर राजवाड़े पर अमर्यादित टिप्पणी कर 40 – 50 करोड़ के घोटाले में फंसा देने के साथ ही जान से मार देने की धमकी दी थी। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति के लिए अपशब्दों का उपयोग कर गाली-गलौच भी आरोपित द्वारा की गई। उसने यह भी कहा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति मेरे सामने आ जाएं तो उन्हें भी जान से मार दूंगा। इसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया।पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
ये मेरा दावा` है की आप हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
गाजियाबाद में नई रासायनिक प्रयोगशाला निर्माण सामग्री, पानी और अन्य चीजों के परीक्षण में निभाएगी अहम भूमिका : केंद्र सरकार
बलूचिस्तान में 'इंटरनेट ब्लैकआउट', मानवाधिकार संगठन बोले 'ये अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला'
पानी में डूबा था हरियाणा का ये गांव फिर भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी लाखों की राहत
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया कमजोर प्रदर्शन