दतिया, 25 मई . दतिया में रविवार सुबह कलेक्ट्रेट कर्मचारी ने घर के पास बने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बेटी के प्रेम विवाह से नाराज था. बेटी की शादी ग्वालियर में तय हुई थी और आज (रविवार को) उसकी विदाई होनी थी. लेकिन उससे पहले पिता ने आत्मघाती कदम उठा लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी अनुसार दतिया के टी.वी. टावर मोहल्ले में रविवार सुबह कलेक्ट्रेट कर्मचारी रविन्द्र श्रीवास्तव(50) पुत्र घनश्याम श्रीवास्तव ने घर के पास खेत में जहर खा लिया, जिससे उनकी माैके पर ही माैत हाे गई. घटना के समय मृतक के परिजन ग्वालियर में बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने गए हुए थे. इसी दौरान रविन्द्र श्रीवास्तव ने घर में जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि रविन्द्र श्रीवास्तव अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज थे. बेटी की शादी ग्वालियर में तय हुई थी और रविवार को उसकी विदाई होनी थी. छह माह पहले भी वे बेटी की शादी के मुद्दे पर नाराज होकर घर से लापता हो गए थे और अयोध्या में मिले थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला
ऐश्वर्या राय ने कान के रेड कार्पेट से पहले के बिहाइंड द सीन किए शेयर, सोशल मीडिया में हुए वायरल...
पुतिन का हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोन के बीच फंस गया था, रूसी सेना अधिकारी ने की पुष्टि
पीएम मोदी ने देश और सीएम सैनी ने प्रदेश में अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया : कृष्ण मिड्ढा
बीवी ने किया पति का भांडाफोड़, होटल में हुई ऐसी फजीहत कि वीडियो देख सिहर जाएंगे!