वाराणसी, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बनारस-खजुराहो-बनारस के मध्य अप और डाऊन नई वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 11 नवम्बर से किया जायेगा. उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि बनारस -खजुराहो -बनारस के मध्य नई वंदे भारत एक्सप्रेस 26506 व 26505 का संचालन 11 नवम्बर से सप्ताह में छह दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) किया जायेगा. नियमित रूप से, 26506 बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस 11 नवम्बर से सप्ताह में छह दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) बनारस से 05.15 बजे प्रस्थान कर विन्ध्याचल से 06.57 बजे, Prayagraj छिवकी से 08.05 बजे, चित्रकूट धाम कर्वी से 10.07 बजे, बांदा से 11.10 बजे तथा महोबा से 12.10 बजे छूटकर खजुराहो 13.10 बजे पहुँचेगी. वापसी यात्रा में, 26505 खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 11 नवम्बर, 2025 से सप्ताह में छः दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) खजुराहो से 15.20 बजे प्रस्थान कर महोबा से 16.20 बजे, बांदा से 17.15 बजे, चित्रकूट धाम कर्वी से 18.15 बजे, Prayagraj छिवकी से 20.25 बजे तथा विन्ध्याचल से 21.12 बजे छूटकर बनारस 23.10 बजे पहुँचेगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस 08 कोचों से चलाई जायेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

मोबाइल में बिना नेटवर्क चलेगा मैप और कर पाएंगे मैसेज, दिग्गज कंपनी लाने जा रही सैटेलाइट फीचर्स

प्रदेश के हर शैक्षणिक संस्थान में अनिवार्य कराएंगे वंदे मातरम का गायन : मुख्यमंत्री योगी

मैं हिंदू हूं, मुझे काफिर क्यों कहा जाता... पाकिस्तानी सीनेटर का संसद में छलका दर्द, धर्म परिवर्तन के खिलाफ उठा चुके आवाज

दुलकर सलमान ने खरीदी सबसे पावरफुल Defender Octa V8, कीमत और खासियत जान हिल जाएगा दिमाग

11 November 2025 Rashifal: इन जातकों पर मेहरबान रहेगी किस्मत, इनके लिए भी शुभ रहेगा दिन




