Next Story
Newszop

महिला वनडे त्रिकोणीय शृंखला: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत

Send Push

नई दिल्ली, 6 मई . कोलंबो में चल रही महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. भारत की नजर जहां फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी, वहीं टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से भी मैदान में उतरेगी. रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से भारत की लगातार आठ जीत की लय टूट गई थी.

अंकतालिका में भारत टॉप पर, नेट रनरेट बनी ताकत

भारत ने अब तक तीन मुकाबलों में चार अंक हासिल किए हैं और नेट रनरेट (+0.433) के आधार पर श्रीलंका (+-0.166) से आगे है. दक्षिण अफ्रीका अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे है, हालांकि उन्होंने एक मुकाबला कम खेला है.

बल्लेबाजी में प्रतिभा रावल चमकीं, गेंदबाज़ी में स्नेह राणा का जलवा

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात ओपनर प्रतिभा रावल की शानदार फॉर्म रही है. उन्होंने अब तक 163 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गेंदबाज़ी में स्नेह राणा ने तीन मैचों में 11 विकेट झटके हैं और 4.25 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने करियर का पहला पांच विकेट हॉल भी लिया था.

गेंदबाज़ी बनी चिंता की वजह, कश्वी गौतम चोटिल

श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन कमजोर रहा. साथ ही ऑलराउंडर कश्वी गौतम चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गई थीं. कप्तान हर्मनप्रीत कौर ने भी स्वीकार किया, गेंदबाज़ी में सुधार की जरूरत है. मौकों को भुनाने में हम चूक गए.

दक्षिण अफ्रीका की हालत नाज़ुक, गर्मी भी बन रही चुनौती

दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले 9 वनडे में से 8 हार चुकी है और इस सीरीज में भी दोनों मुकाबले हार चुकी है. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों विभागों में टीम संघर्ष कर रही है. साथ ही श्रीलंका की गर्म और उमस भरी स्थिति ने भी खिलाड़ियों को परेशान किया है. भारत के खिलाफ मैच में ताजमिन ब्रिट्स को मैदान छोड़ना पड़ा, वहीं अगले मुकाबले में विकेटकीपर कराबो मेसो भी हीट स्ट्रोक के कारण बाहर हो गईं.

कोच मंडला मशिम्बी ने कहा, हम जानते थे कि हालात कठिन होंगे, लेकिन गर्मी ने खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया. हालांकि यह कोई बहाना नहीं हो सकता.

टीमें-

भारत:प्रतिभा रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हर्मनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, कश्वी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड़ी चारणी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हासबनीस, शुचि उपाध्याय.

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वुलवार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, एनरी डेरक्सन, लारा गुडॉल, नादिन डी क्लर्क, क्लो ट्रायन, सीनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाटा क्लास, अयाबोंगा खाका, कराबो मेसो, मियाने स्मिट, नोंडुमिसो शांगासे, सेशनी नायडू.

————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now