शिमला, 11 मई . हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए कई एचएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं. मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू होंगे. फेरबदल में एसडीएम से लेकर निदेशक स्तर तक के अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है.
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव रहे जीएस नेगी को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला का नया रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. वहीं सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण नरेश ठाकुर को एचपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला में निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) बनाया गया है.
डॉ. जितेन्द्र कुमार जो नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे, अब हिमाचल खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड शिमला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने हैं.
निशांत ठाकुर अतिरिक्त सचिव (शिक्षा) को राजस्व विभाग की एसडीएमएफ यूनिट का परियोजना निदेशक बनाया गया है.
डॉ. सोनिया ठाकुर सचिव राज्य सूचना आयोग को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.
जगरनाथ ठाकुर को हिमफेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
शशि पाल नेगी को एडीसी कुल्लू से स्थानांतरित कर सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी में रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
सुनयना शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू, अब डिविजनल कमिश्नर मंडी के सहायक आयुक्त के पद पर कार्यभार संभालेंगी.
एसडीएम स्तर पर भी बड़े बदलाव
विकास शुक्ला को कुल्लू से स्थानांतरित कर सुजानपुर (हमीरपुर) का एसडीएम बनाया गया है.
पंकज शर्मा-II को बंजार से स्थानांतरित कर कफोटा (सिरमौर) का एसडीएम नियुक्त किया गया है.
हर्ष अमरेंद्र सिंह को रामपुर में एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
निशांत तोमर अब बंजार (कुल्लू) के नए एसडीएम होंगे. संकल्प गौतम को बैजनाथ (मंडी) में एसडीएम नियुक्त किया गया है.
देवी चंद को शिमला उपायुक्त कार्यालय में सहायक आयुक्त (एडीसी) के पद पर भेजा गया है.
अलीशा चौहान को उदयपुर (लाहौल-स्पीति) में एसडीएम की नियुक्ति मिली है.
अन्य प्रमुख तबादले व जिम्मेदारियां
राम प्रसाद, हमीरपुर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बने हैं.
चेतना खडवाल को सचिव, राज्य सूचना आयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मनोज कुमार-III को ऊना नगर निगम का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है.
डॉ. संजय भगवती को शहरी विकास विभाग का संयुक्त निदेशक बनाया गया है.
संजीव कुमार-III, जो भरमौर में एसडीएम बनाए गए थे, अब मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव होंगे.
जगदीश शर्मा को शिमला में पर्यटन विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है.
प्रदीप कुमार को धर्मशाला (कांगड़ा) में सहायक बंदोबस्त अधिकारी नियुक्त किया गया है.
संजय कुमार को शिमला में सहायक बंदोबस्त अधिकारी का कार्यभार मिला है.
डॉ. भावना को अल्पसंख्यक व दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग शिमला में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है.
डॉ. हरीश गज्जू को तीसरी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव डॉ. हरीश गज्जू को अब एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें एचपी एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक, शिमला का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वे पहले से ही उद्योग विभाग में अतिरिक्त निदेशक और भंडार नियंत्रण विभाग के नियंत्रक के पद पर कार्यरत हैं.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
Travel Tips: घूमने के लिए बड़ा ही शानदार रहेगा ये हिल स्टेशन, आ जाएगा आपको भी मजा
विराट कोहली की अधूरी टेस्ट क्रिकेट ख्वाहिश – जानिए क्या है वो?
सेना की आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई, युद्ध की बातें बेबुनियाद : संजय निरुपम
बुद्ध पूर्णिमा पर शेखर कपूर ने बताया साधु का किस्सा , कहा- 'उनसे बात करने के बाद बदली जिंदगी की दिशा'
उत्तर प्रदेश : उन्नाव में एक ही परिवार के चार की मौत