रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र के ऊपर बने निम्न दबाव की वजह से पिछले दो दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।
राज्य के चतरा,रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा और लातेहार सहित कई जिलों में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, सड़कों पर पानी भर गया है और शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में पानी भरने से लोगों के घर में पानी घुस गया है।
रांची के पंचशीलनगर, हिन्दपीढ़ी, मोराबादी और कोकर सहित कई मुहल्ले में बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया जिससे लोगों का सामान भीग गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले तीन-चार दिनों तक भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।
राज्य के अन्य इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान जिन इलाकों में बारिश हुई है उनमें कुडू 126.2 मिमी, चंदवा मिमी 120, गढ़वा 90.2, बीएयू कांके 90.2, नंदाडीह 87.8, बड़कीसुरैया 76.6, नीमड़ीह 86.8, महेशपुर 56, पदमा डीवीसी 56, मसानजोर 55.6, लातेहार 53, दुमका 50.2, बालूमाथ 50.2, रामगढ़ 45, गिरिडीह 41, सिकटिया 40.6, सारठ 38.8, बोकारो थर्मल 38.6 और हेंदेगीर में 36.2 मिमी रिकॉर्ड की गई।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिम सिंहभूम के गोयल खेड़ा में 162 पॉइंट 4 मिमी दर्ज की गई। वही इस दौरान राजधानी रांची में 120 पॉइंट 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा जमशेदपुर में 85.2, डाल्टनगंज में 40.2, बोकारो में 9.4 और चाईबासा में 120.1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
खजूर का कमाल! रोज़ खाने से कब्ज, एनीमिया और लो BP रहेगा दूर
मजेदार जोक्स: तुमने मेरी बात क्यों नहीं मानी?
भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के लिए एयरस्पेस बंद रखने का फिर जारी किया फरमान, दोनों में किसे ज्यादा नुकसान?
हरियाणा में मनाया गया राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 'स्पेस के स्कोप' की अहमियत समझाई
श्रेयस अय्यर का एशिया कप टीम में न होना बेहद चौंकाने वाला: संजय मांजरेकर