अंबिकापुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग के समस्त 06 जिलों से 850 श्रद्धालुओं का दल बुधवार को दोपहर 02:00 बजे विशेष ट्रेन के जरिए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने सभी यात्री श्रद्धालुओं को सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह, नगर निगम महापौर मंजूषा भगत एवं सभापति हरमिन्दर सिंह टिन्नी, जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक व्ही.के. उईके ने बताया कि सातवें चरण की इस यात्रा में सरगुजा जिले के 163 श्रद्धालु शामिल हैं। जिसमें नगर निगम अंबिकापुर से 29, नगर पंचायत सीतापुर से 07, नगर पंचायत लखनपुर से 07, जनपद पंचायत अंबिकापुर से 18, लखनपुर से 18, उदयपुर से 18, बतौली से 18, मैनपाट से 14, सीतापुर से 16, लुण्ड्रा से 18 लोग यात्रा पर गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
CSIR-UGC NET जून 2025 उत्तर कुंजी जल्द ही जारी होने की संभावना
HD Deve Gowda: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते रेवन्ना रेप केस में दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा
विजय बैंसला का चेतावनी भरा ऐलान! 8 अगस्त के बाद सड़क पर उतरेगा समाज, जाने इस बार क्या है आन्दोलन की वजह ?
बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, काेर्ट कल सुनाएगी सजा
RVNL Recruitment 2025: आरवीएनएल में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन