अररिया, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
साइबर ठगी का नित्य नया मामला सामने आ रहा है।इसी कड़ी में अररिया साइबर थाना पुलिस ने दो ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जो अररिया एसपी के सरकारी नंबर 9431800002 से कॉल कर साइबर ठगी के धंधे को अंजाम दे रहा था।
एक एप्प के माध्यम से अपने मोबाइल से फोन करने पर रिसीवर के मोबाइल में एसपी का सरकारी नंबर आता था।जिसके बाद गिरफ्तार साइबर ठग मो.अशरफ अली और मो. हमरोज आलम साइबर ठगी को अंजाम देता था।इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी एवं साइबर थाना की थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने दी।
दरअसल पुलिस साइबर थाना में दर्ज कांड संख्या 23/25 दिनांक 19.08.2025 धारा 318(4),319(2),336(3),338 और 340 में दर्ज मामले की तफ्तीश में जुट थी।इस मामले में गिरफ्तार साइबर ठगों ने ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 9 निवासी मो.ताहा पिता मो. मोजीब ने अपने एचडीएफसी बैंक खाता संख्या 50100769176012 और यूनियन बैंक खाता संख्या 610804010014774 से 13 और 14 जून को 74 हजार रूपये अवैध रूपये से निकासी कर लेने का मामला दर्ज कराया था।अपने आवेदन में उन्होंने सिम पोर्ट कर पैसे की निकासी कर लेने का मामला दर्ज कराया था।
मामले को लेकर एसपी अंजनी कुमार ने साइबर डीएसपी रजिया सुल्तान के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। गठित छापेमारी दल के द्वारा आवेदनकर्ता मो. ताहा के पोर्ट मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण एवं एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 12 निवासी मो. अशरफ अली पिता मो. मंजूर आलम को हिरासत में लिया गया। विरासत में लिए गए अशरफ अली ने मो.ताहा के मोबाइल नंबर 9717207495 को पोर्ट कर फ्रॉड मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और मामले में अपने एक साथी ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के झौआ वार्ड संख्या छह के रहने वाले मो.इमरोज आलम पिता मो. सैहेद के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
साइबर डीएसपी रजिया सुल्तान ने बताया कि अशरफ अली के द्वारा फर्जी एप्प का उपयोग करके एसपी अररिया के नाम से फोन कर लोगों को डरा धमका कर भी ठगी करने का काम किया जाता था। एप्प के माध्यम से एसपी का सरकारी नंबर रिसीव करने वाले धारक के मोबाइल में अंकित होता था।साइबर डीएसपी ने बताया कि जब इमरोज आलम का मोबाइल नंबर 9801408055 का तकनीकी विश्लेषण किया गया तो उनके मोबाइल में भी वह फर्जी एप्प मिला। जिसका एसपी अररिया के नाम से नंबर इस्तेमाल कर मोबाइल से कॉल किया जाता था।
पुलिस ने मामले में दो मोबाइल सहित वादी का पोर्ट किया हुआ सिम बरामद किया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
सुहागरात के बाद दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा सुनकरˈ दूल्हे के उड़ गए होश कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीन
तुलसी के पास न रखें ये चीजें, वरना हो सकता है नुकसान
दान की महत्ता: एक संत की प्रेरणादायक कहानी
शमी के पौधे से शनि के अशुभ प्रभावों से मुक्ति
प्रोपर्टी खरीदने वाले जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट नहीं तोˈ गंवा बैठेंगे जीवनभर की पूंजी