भोपाल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में बुधवार शाम करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी और उनके छोटे बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, भोपाल के करोंद इलाके में रहने वाले प्रदीप शाक्य (उम्र 35 साल) बुधवार दोपहर अपनी पत्नी राधा और बच्चों अंशु व पूर्वी को लेकर बैरसिया इलाके में रिश्तेदार के घर जा रहे थे. तरावली जोड़ के पास उनकी बाइक को ओवरटेक करते समय एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में प्रदीप, राधा और उनका बेटा अंशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल बेटी पूर्वी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रदीप मूल रूप से यूपी के जालौन जिले के रहने वाले थे.
इधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार पर पथराव किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद प्रदीप कार में फंसकर कई मीटर तक घसीटे गए. इस दौरान उनका मोबाइल फोन टूट गया. पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने प्रदीप की शिनाख्त की.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
CRPF भर्ती 2025: 18-25 साल के युवाओं के लिए धमाकेदार मौका, ₹69,100 तक सैलरी!
Hair Care Tips: बालों की ग्रोथ को तेज करने में मददगार है ये तेल, उपयोग करने से मिलते हैं कई लाभ
IND vs WI 2025: कुलदीप यादव की शानदार गेंद ने छुड़ा दिए शाई होप के छक्के, देखें वायरल वीडियो
यूपी में योगी का बड़ा धमाका: सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, DA में 2% की बंपर बढ़ोतरी!
शुभमन गिल का मास्टरक्लास: तेंदुलकर-स्मिथ की बुद्धिमत्ता से इंग्लैंड ढेर, वेस्टइंडीज़ अगला निशाना