कोरबा, 09 मई . बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉ संजीव शुक्ला ने जिला पुलिस कोरबा के कार्यों की समीक्षा करने के लिए आज शुक्रवार को कोरबा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एसपी ऑफिस कोरबा के सभागार में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक ली.
बैठक में आईजीपी ने अनुशासन और बेसिक पुलिसिंग के 32 बिंदुओं पर जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नियमित परेड के जरिए अनुशासन बनाने, नवीन कानूनों के कैप्सूल कोर्सेज के प्रशिक्षण और नवीन कानूनों के सख्त क्रियान्वयन पर बल दिया.
आईजीपी ने अपराधों को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपराध दर्ज होने के 60 और 90 दिनों में निराकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए. उन्होंने ई-साक्ष्य, ऑनलाइन पेशी आदि नवीन कानून के तहत डिजिटलीकरण से जुड़े आधुनिक पोर्टल के इस्तेमाल पर भी बल दिया.
बैठक में आगामी 6 माह का कार्य योजना भी तैयार किया गया. आईजीपी ने जनता से जुड़ी शिकायतें और सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों के संबंध में समीक्षा करते हुए उनके उचित वैधानिक निराकरण के निर्देश दिए.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आईजीपी का स्वागत किया और जिला पुलिस की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी. बैठक में एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
आईजीपी ने जिला पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस को और अधिक सक्रिय और जवाबदेह बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और सेवा होनी चाहिए.
/ हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
आपको भी उतरना है हैंगओवर तो काम आ सकती है यह तरकीब, सोशल मीडिया में कर रही है ट्रेंड...
यहां है दुनिया की आखिरी सड़क, इसके बाद खत्म हो जाती है दुनिया; जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य ˠ
एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई., मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी. बताओ कैसे ˠ
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है ˠ
भारत ने आईएमएफ में क्यों चुना वोट न करने का विकल्प?