मीरजापुर, 12 मई . जनपद की अहरौरा पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. सोमवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के खोरिया जंगल मोहाल में हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गो-तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार बदमाशों में अशोक कुमार राजभर, निवासी रामगढ़, भभुआ (बिहार), और मनोज कुमार यादव, निवासी मीरापुर, अहरौरा (मीरजापुर) शामिल हैं. मुठभेड़ में अशोक को बाएं पैर में तथा मनोज को दाहिने पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल पहुंचाया. दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
पुलिस ने मौके से 25 गोवंश, दो अवैध तमंचे (.315 बोर), दो खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह और क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस द्वारा अंजाम दी गई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अहरौरा थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
सनातनी तुलादान के साथ पंच गव्य देने वाली गोमाताओं को मदर्स डे पर कराई मैंगो पार्टी
सेबी ने बदले शेयर बाजार के नियम: ट्रेडिंग और एक्स-डिविडेंड पर नई गाइडलाइन जारी
टॉम क्रूज की नई फिल्म के प्रमोशन में धमाल, लंदन में दिखे अनोखे अंदाज में
सरकारी चावल का विदेश में सौदा, 18 लाख के साथ भंडाफोड़
राम चरण का वैक्स स्टैच्यू: बेटी क्लिन का प्यारा पल