गाजियाबाद, 5 मई . लगभग ग्यारह साल पहले दर्ज हुए मुकदमे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट एमपी , एमएलए में अपने ज़मानती प्रस्तुत कर अपने वारंट निरस्त कराये .
उनके अधिवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह ने बताया कि 18 सितंबर 2014 को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के दिल्ली आवास को ज़बरदस्ती ख़ाली कराये जाने के विरोध में मुरादनगर गंग नहर पर रालोद कार्यकर्ताओं व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं तथा समाज के लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था. जिसमें उस समय की समाजवादी सरकार की पुलिस ने 36 नामज़द व हज़ारों अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना मुरादनगर पर गम्भीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किये गये थे . मुक़दमो में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद दो मुकदमे स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट एमपी एमएलए ग़ाज़ियाबाद में विचाराधीन हैं . इन दोनों मुकदमों मे 36 नामज़द लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी . जो लोग न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे उनके न्यायालय द्वारा ज़मानती वारंट जारी किये गये थे . आज राकेश टिकैत ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपने वारंट निरस्त करते हुए तथा दोनों मुकदमों में अपने ज़मानती दाख़िल किये . न्यायालय ने उक्त दोनों मुकदमों में 23 मई अगली सुनवायी के लिए निर्धारित की है . राकेश टिकैत के साथ किसान यूनियन के ज़िलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी, अनीश चौधरी , रनवीर सिंह डागर, ओम पाल चौधरी, एस सी चौधरी, राजकुमार दुहाई , मधु चौधरी,पवन चौधरी, अनुज कुमार, अभिषेक चौधरी, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे .
—————
/ फरमान अली
You may also like
'तन्वी द ग्रेट' में नजर आएंगे बोमन ईरानी, अनुपम खेर बोले- 'राजासाब' आपका आभार
इंटरनेशनल नो डाइट डे पर चीज पिज्जा खाती दिखीं रकुल प्रीत सिंह, बोलीं- 'बिना किसी गिल्ट के खाओ'
यूपी : बीसी सखी योजना से गांवों में आसान हुई बैंकिंग, महिलाओं को मिला रोजगार
पटरी के पास Reel बना रहा था लड़का, तभी तेज रफ्तार में आई ट्रेन, फिर जो हुआ... लोग बोले- मिल गया सबक
टेलिग्राम एप से जोड़कर सिरसा की महिला से लाखों रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र से किया काबू