मंडी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिला की विभिन्न सड़कों में ल्हासे गिरने से कई सड़कें यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई है। मंडी जिला के करसोग-शिमला और करसोग-मंडी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का कुछ हिस्सा सनारली के समीप क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम करसोग गौरव महाजन व लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुरेश चंदेश ने सयुंक्त रूप से मौके पर पहुंच सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सड़क मार्ग पर वाहनों को सतर्कता से चलाने के निर्देश दिए है।
एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि सड़क मार्ग के किनारे पर लगा डंगा दीवर के क्षतिग्रस्त होने से सड़क मार्ग को नुकसान पहुंचा हैं। उन्होंने कहा सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक शुरू, फैसलों का ऐलान 4 सितंबर को
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत
मुख्यमंत्री के सलाहकार व स्वास्थ्य मंत्री ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष रामबाग का किया दौरा, बाढ़ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की
मूर्ति विसर्जन के दौरान कनखल में युवक गंगा में डूबा
माता वैष्णो देवी यात्रा नौवें दिन भी स्थगित, कटरा में 24 घंटों के दौरान 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज