लोहरदगा, 2 मई . कानपुर के द स्पॉट हब में आयोजित प्रथम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में लोहरदगा जिला के कराटे खिलाड़ियों की ओर से बेहतर प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने समाहरणालय सभागार में सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया . शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित इस चैंपियनशिप में लोहरदगा जिला कराटे संघ और एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के 11 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.
उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की.
उल्लेखनीय है कि चैंपियनशिप में मलेशिया, वियतनाम, दुबई, थाईलैण्ड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल सहित अन्य देशों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें लोहरदगा जिला की ओर से कराटे खिलाड़ी सानिया परवीन ने गोल्ड और ब्रॉन्ज, सिपु कुजूर ने गोल्ड एवं सिल्वर, मृगांक वैभव ने गोल्ड, उमर रजा ने गोल्ड, संतुष्टि महली (द्वितीय स्थान), अर्श अर्पित टोप्पो ने सिल्वर मेडल, उमर अंसारी ने सिल्वर मेडल, मनीष भगत (तीसरा स्थान), अंकित कुजूर (तीसरा स्थान), रोनित कुजूर (तीसरा स्थान), रामचंद्र उरांव (तीसरा स्थान) हासिल किया है.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
Delhi's Sudden Downpour Stuns IMD, Forces Red Alert Amid May Weather Chaos
राजस्थान के इन बॉर्डर इलाकों में जमीनों की फर्जी बिक्री का बड़ा रैकेट, असली मालिक की पहचान पर बना रहे नकली दस्तावेज
मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं समायरा, 19 साल की उम्र में भी मासी करीना को भी बोल्डनेस में देती हैं टक्कर 〥
ओवैसी ने पसमांदा मुसलमानों के जाति सर्वेक्षण की क्यों मांग रखी?
Star Wars Pinball 7 Headlines Friday's Best Android Game Deals: HOOK 2, Groundskeeper2, and More