नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक कम्पनी के अधिकारी से 1.97 करोड़ रुपए की साइबर अपराधियों ने ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की ओएसिस होम्स सोसाइटी में रहने वाले संदीप जैन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बाइक बनाने वाली एक कम्पनी में अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि 15 जून को उन्हें एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर उन्हें मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने मैसेज करने वाले की बातों पर विश्वास करके उनके बताए अनुसार साथ सम्पर्क किया। एक स्टॉक ट्रेडिंग ग्रुप में वह जुड़ गए। इस ग्रुप में शेयर बाजार और ट्रेडिंग करने पर लाखों का मुनाफा होने की जानकारी दी जा रही थी। इसमें कुछ लोग शेयर मार्केट की ट्रेनिंग दे रहे थे।
ग्रुप में बताया गया की कम्पनी के सीईओ शेयर बाजार के बारे में बताएंगे। 23 जून को निवेश के लिए शिकायतकर्ता को गूगल पर ही एक फॉर्म भरने को कहा गया। बताया गया कि निवेश के लिए फॉर्म भरने वाले लोगों में से कुछ का ही चयन होगा। 25 जून को एक ऐप डाउनलोड करवाया गया। पीड़ित से एक अकाउंट भी खुलवाया गया। शुरुआत में कम रकम का निवेश किया। इसमें मुनाफा होने पर उन्हें लालच आया तथा धीरे-धीरे करके उन्होंने 14 बार में एक करोड़ 97 लाख रुपया इन्वेस्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि ऐप पर अपनी रकम करोड़ों रुपए में दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे टैक्स के एवज में एक करोड़ 65 लाख रुपए और देने का दबाव बनाया। तब उन्हें शक हुआ और उन्होने पैसा जमा न करने से मना कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने उनसे सम्पर्क तोड़ लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
इस गांव में` ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनी खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह
मुख्य आर्थिक सलाहकार का दावा, 50% टैरिफ से भारत की जीडीपी ग्रोथ पर 0.50% पड सकता है असर
आगरा घूमने के` लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
जयपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एक्सक्लुसी फुटेज में जानें ईमेल में लिखा-जल्द करेंगे ब्लास्ट
TVS Ntorq 150 First Ride Review: देखने-चलने में कैसा है टीवीएस का नया स्पोर्टी स्कूटर? जानें फर्स्ट राइड एक्सपीरियंस