औरैया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत गहराती जा रही है। स्थानीय सहकारी समिति कंचौसी में शुक्रवार को यूरिया का स्टॉक आते ही एक ही दिन में समाप्त हो गया। कस्बे व आसपास के गांवों से आए किसानों की भारी भीड़ लगी रही, लेकिन कई किसान मायूस होकर लौट गए।
किसानों का आरोप है कि सीमित स्टॉक के दौरान कर्मचारियों द्वारा खाद वितरण में भेदभाव किया गया। किसान प्रताप सिंह, राम सिंह, सर्वेश कुमार, दीपक गौर, कल्लू ठाकुर, नरेंद्र और आशीष कुमार ने बताया कि वे सुबह से एक बोरी यूरिया के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन खाद नहीं मिल पाई।
इस मामले में समिति सचिव अनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को केवल 300 बोरी यूरिया आई थी, जो नियमानुसार वितरित की गई और उसी दिन खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग से अतिरिक्त खाद भेजने का अनुरोध जिला स्तर पर किया गया है।
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Ayurvedic Drinks for Heart Health : ब्लड फ्लो बढ़ाने के लिए 8 असरदार आयुर्वेदिक नुस्खे, दिल की सेहत में चमत्कार
मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के लिए लिखा रोमांटिक बर्थडे नोट
हो जाएं सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोजˈ खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल
Delhi NCR Night Life NCR की इनˈ 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
ट्रंप टैरिफ के बाद, अब भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स तलाश रहे हैं नया बाजार