औरैया, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में बिधूना-बेला मार्ग पर Monday देर रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. छहरी पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतक की पहचान अमित गुप्ता उर्फ रिंकू (31 वर्ष) पुत्र मुन्नालाल निवासी भट्टा बस्ती, दिबियापुर के रूप में हुई है. हादसे में घायल युवक हिमांशु (29 वर्ष) पुत्र हरी सिंह, निवासी उसी बस्ती का बताया गया है. दोनों ही हलवाई का काम करते थे और घटना के समय बेला से बिधूना की ओर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार अधिक होने से मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ गया और पुलिया से टकराने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक और घायल दोनों दिबियापुर के निवासी हैं. पुलिस ने मौके से बाइक और हलवाई के उपकरण बरामद किए हैं. मृतक के परिजनों को सूचित कर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल हिमांशु का इलाज जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

जनसुनवाई में “आवेदनों की माला” पहनकर पहुंचे 78 वर्षीय वृद्ध : एक साल से फरियादें अनसुनी, अफसर हुए हैरान

सेंट फ्रांसिस स्कूल में कई बच्चों तबियत बिगड़ी, परिजनों ने व्यक्त की पानी की टँकी में जहर की आशंका

Aaj Ka Panchang : कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दान का महायोग, जानें शुभ मुहूर्त, तिथि, नक्षत्र और राहुकाल का समय

ऑपरेशन सेˈ पहले १ बार करें ये उपाय, चर्वी की गांठें, स्तन की गांठें चुटकी में पिघल जाएगी। सिर्फ़ 11 दिनों में दिखेगा रिजल्ट

क्या बिनाˈ इंटरनेट यूट्यूब चला सकते हैं? ये आसान ट्रिक जान लेंगे तो कभी बोर नहीं होंगे




