धमतरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछले सात माह से विद्युत कटौती की समस्या से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्रामीण एक सितंबर काे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन सौंपकर विद्युत कटौती बंद करने व गांव में एक नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग ग्रामीणों ने जनदर्शन में की है। वहीं ग्रामीणों ने विद्युत शाखा छाती के मुख्य कर्मचारी पर विद्युत कटौती करने का आरोप भी लगाया है। विद्युत कटौती से दो गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, इससे ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई है।
ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच महेश चंद्राकर के लेटरपेड में शिकायत लेकर ग्राम देवरी व बोदाछापर के ग्रामीण एक सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में विद्युत कटौती, लो-वाेल्टेज और विद्युत विभाग के विद्युत शाखा छाती में कार्यरत मुख्य कर्मचारी की ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि विद्युत शाखा छाती के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी व बोदाछापर आता है। इन गांवों में पिछले सात माह से विद्युत कटौती की जा रही है। 24 घंटों में कुछ ही घंटा बिजली मिलता है, जबकि अधिकांश समय विद्युत बंद रहता है। इससे ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विद्युत कटौती की शिकायत लेकर ग्रामीण उप शाखा कंडेल पहुंचकर विद्युत कटौती की बात रखी, तो ग्रामीणों को यह बताया गया कि विद्युत शाखा छाती के द्वारा विद्युत कटौती कराई जाती है, इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
नहीं लगा नया ट्रांसफार्मर
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत देवरी में लो-वोल्टेज की समस्या से तंग आकर यहां एक नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर विद्युत विभाग छाती द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज कार्यालय में जमा करा दिया गया है, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पिछले चार माह से मोबाइल टावर को घरेलू कनेक्शन वाले ट्रांसफार्मर से जोड़कर बिजली प्रदान किया जा रहा है, जिससे लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि सरप्लस बिजली प्रदान करने संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करें। उनके द्वारा विद्युत कटौती नहीं कराने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द ही ग्राम पंचायत देवरी में शासन-प्रशासन नया ट्रांसफार्मर लगाएं, ताकि ग्रामीणों की दिक्कतें दूर हो सके। ग्रामीणों को जनदर्शन में बैठे अधिकारियों ने उनकी समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मां` 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
बुरा` समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे
Aaj Ka Panchang : आज है भाद्रपद शुक्ल दशमी तिथि, लीक्ड वीडियो में जानिए दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
शहडोल में युवक ने कर्ज के बोझ से तंग आकर फांसी लगाकर की आत्महत्या
विधवा बहू का अनोखा दावा: गर्भवती होने का कारण गंगा जल