हरदा, 24 मई . मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में एक खेत मालिक ने अपने यहां काम करने वाले मजदूर को स्कॉर्पियो से कुचल दिया. आरोपी ने पहले मजदूर को टक्कर मारी. फिर गाड़ी रिवर्स लेकर पेट पर चढ़ा दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पहचान विक्रम केवट (52) के रूप में हुई है. वह पिछले पांच साल से अनिल लाठी के यहां काम कर रहा था. वह नर्मदा नदी के पानी से खेत में सिंचाई करता था. इसके लिए लगाई गई पानी की मोटर को ऑन-ऑफ करने का काम करता था. शुक्रवार रात मोटर जल गई थी. इससे खेत मालिक अनिल लाठी गुस्से में था. इसलिए उसने स्कार्पियों से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. स्कॉर्पियो का पहिया पेट से गुजरने से मजदूर के पेट में अंदरुनी चोटें आई थी. इससे उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर गाड़ी के टायर के निशान और शरीर पर आई चोटें इस बात की पुष्टि करती हैं कि हत्या जानबूझकर की गई है.
आरोपी अनिल लाठी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 (हत्या) और 103(1) (जानबूझकर हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलैया ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पहिया निकलने से हादसे की बात सामने आई थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गाड़ी के निशान यह साबित करते हैं कि यह एक सोची-समझी हत्या है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
तोमर
You may also like
Aaj Ka Panchang, 25 May 2025 : आज मास शिवरात्रि व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...