शाहजहांपुर, 05 मई . निगोही थानाक्षेत्र में सोमवार को दुष्कर्म आरोपित और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जबावी कार्रवाई में आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर निवासी अशरफ नाबालिक से दुष्कर्म मामले में वांछित था. पुलिस को पता चला कि आराेपी अशरफ कही भागने की फिराक में है. पुलिस ने धुल्लिया मोड़ तालगांव रोड के पास उसकी घेराबंदी कर ली. पुलिस काे देख आराेपित ने
फायरिंग कर दी. पुलिस की जबावी कार्रवाई में उसके बाये पैर में गोली जा लगी और वह घायल हाे गया. पुलिस ने आराेपित अशरफ को गिरफ्तार कर उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. आराेपित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है.
—————
/ अमित कुमार शर्मा
You may also like
जबलपुर के मझौली में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान विष्णु वराह के किये दर्शन
राजगढ़ःबाइक से गिरने पर मासूम बच्ची घायल, हालत गंभीर
चिक्कमगलुरु बंद का मिलाजुला असर, हिरासत में लिए गए विहिप के 25 कार्यकर्ता
बैरसिया में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हाेकर पलटी, चालक की मौत
जबलपुर: बीएससी सेकेंड ईयर परीक्षा में सवाल पूछा- 'रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है? विरोध हुआ तो विश्वविद्यालय ने मानी गलती