नई दिल्ली, 20 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से एक और टीम बाहर हो गई है. सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है. अब तीन टीमों – गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स – ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. चौथे और अंतिम स्थान के लिए अब मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच – मुंबई इंडियंस (एमआई) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच है.
21 मई को होगा निर्णायक मुकाबला
आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद मुंबई इंडियंस का यह पहला मुकाबला होगा, जो 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा. यह मैच प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ कर सकता है. अगर मुंबई यह मैच जीतती है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, भले ही उसका आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ बाकी हो. वहीं, दिल्ली अधिकतम 15 अंक तक ही पहुंच सकती है, इसलिए वह बाहर हो जाएगी.
अगर दिल्ली ने मुंबई को हराया तो समीकरण बदलेंगे
अगर दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीत जाती है, तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और मुंबई 14 पर ही रह जाएगी. ऐसे में दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का एक और मौका होगा, जो उनके अंतिम लीग मुकाबलों पर निर्भर करेगा.
दिल्ली अगर अपने दोनों मैच जीतती है (मुंबई और पंजाब के खिलाफ), तो उसके 17 अंक हो जाएंगे और वह सीधे प्लेऑफ में पहुंचेगी.
मुंबई अगर दिल्ली से हारने के बाद पंजाब को हराती है, तो उसके 16 अंक होंगे. यदि दिल्ली पंजाब से हार जाती है, तो वह 15 अंक पर रह जाएगी और बाहर हो जाएगी.
21 मई या 26 मई तक हो सकता है फैसला
चौथे प्लेऑफ स्पॉट की तस्वीर 21 मई को ही साफ हो सकती है, अगर मुंबई जीत जाती है. लेकिन अगर दिल्ली जीतती है, तो यह फैसला 26 मई तक खिंच सकता है, जब मुंबई और पंजाब के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने की रेस जल्द खत्म हो सकती है, लेकिन शीर्ष दो स्थानों की लड़ाई, जिससे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं, वह लीग के अंतिम चरण तक जारी रहने की संभावना है.
—————
दुबे
You may also like
20 मई को अचानक इन राशि के लोगों की खुलेगी बंद किस्मत
प्रॉफिट डबल होते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक में लगा 20% का अपर सर्किट, 575 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, FII भी ले रहे दिलचस्पी
आईपीएल 2025: पंत का एक खिलाड़ी एक मैच के लिए बैन, तो हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज पर लगा जुर्माना
Kota में B.Tech पास 25 साल के युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या थी वजह
भारत में इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचाने को तैयार हैं एलन मस्क! जानें स्टारलिंक की एंट्री पर क्या है ताजा अपडेट?