Next Story
Newszop

दिल्ली से आए मेवों व पुष्पों से सजा बीकानेर का खाटू श्याम मंदिर, भक्ति से सराबोर हुआ माहौल

Send Push

बीकानेर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । संभाग मुख्यालय पर जयपुर राेड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य श्रृंगार किया गया।

प्रन्यास के अध्यक्ष के.के. शर्मा एवं कोषाध्यक्ष ओम जिंदल ने बताया कि इस विशेष अवसर पर मंदिर को दिल्ली से मंगवाए गए मेवों एवं पुष्पों से सजाया गया। इस आकर्षक श्रृंगार को मुख्य पुजारी चेतन शर्मा एवं किशन जोशी ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक राकेश सोनी द्वारा प्रस्तुत ताली संकीर्तन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजनों की मधुर धुन पर भक्तगण झूम उठे और मंदिर परिसर श्याम नाम के जयकारों से गूंज उठा।

इस भव्य आयोजन की व्यवस्था प्रन्यासी ब्रज मोहन जिंदल एवं पुखराज सोनी के नेतृत्व में की गई। वहीं व्यवस्था में विशेष सहयोग अमित गोरावा, बलविंदर चुग, कुलदीप चौधरी, संजय चौधरी एवं हिमांशु गुप्ता द्वारा दिया गया। आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। देर तक हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। दिल्ली से लाए गए मेवों व पुष्पों से किए गए आकर्षक श्रृंगार ने भक्तों का मन मोह लिया। मंदिर प्रांगण में दिनभर भक्ति का वातावरण बना रहा। दर्शन के उपरांत भक्तों को प्रसाद स्वरूप खीर, फल एवं पंचमेवा वितरित किया गया। श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर आनंदित होते रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रन्यास के पदाधिकारियों ने सभी सहयोगियों एवं भक्तों का आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Loving Newspoint? Download the app now