अगर आप कम बजट में ज्यादा बेनिफिट वाले मोबाइल प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो Airtel के पास आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं. कंपनी 300 रुपये से कम कीमत में कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है जिनमें डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे सभी जरूरी फायदे शामिल हैं. आइए जानते हैं एयरटेल के टॉप बजट फ्रेंडली प्लान्स के बारे में —
161 रुपये वाला प्लान
यह एक डेटा पैक है जिसमें यूजर्स को कुल 12GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है. यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें केवल अतिरिक्त डेटा की जरूरत होती है.
195 रुपये वाला प्लान
इस पैक में भी यूजर्स को 12GB डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. खास बात यह है कि इसमें 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है, जो एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए एक शानदार एड-ऑन है.
199 रुपये वाला प्लान
यह एक ट्रूली अनलिमिटेड प्लान है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS मिलते हैं. इस प्लान में Perplexity Pro AI का ऐक्सेस भी शामिल है.
219 रुपये वाला प्लान
इस ट्रूली अनलिमिटेड प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ ही Perplexity Pro AI का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है.
279 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है और इसमें 1GB डेटा मिलता है. खास बात यह है कि यह प्लान Netflix Basic और Jio Hotstar Super के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
299 रुपये वाला प्लान
You may also like

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

Indian Maritime Sector: कच्चे तेल से लेकर कोयला तक... भारत की अर्थव्यवस्था का भार उठा रहा समुद्र, 95% व्यापार इसी रास्ते से

पति से अनबन की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं, बुरी नजर लग गई थी रिश्ते को

दूध से 10 गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल: पत्तेदार गोभी जो सेहत का खजाना है

प्रदीप कुमार: 17 साल की उम्र में लिया एक्टर बनने का फैसला, मधुबाला और मीना कुमारी संग दी कई हिट फिल्में





