नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत नए आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है.
कपड़ा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सरकार ने पीएलआई योजना के तहत वस्त्र उद्योग के लिए आवेदन जमा करने की समय-सीमा बढ़ा दी है. पीएलआई योजना के लिए आवेदन 31 दिसंबर, 2025 तक खुले रहेंगे. अगस्त, 2025 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में मानव निर्मित रेशे (एमएमएफ) परिधान, एमएमएफ फैब्रिक्स और तकनीकी वस्त्र निर्माण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने के बाद, समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए इच्छुक आवेदक अपने प्रस्ताव आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल: https://pli.texmin.gov.in/ के जरिए प्रस्तुत कर सकते हैं.
मंत्रालय ने पीएलआई योजना के तहत मानव निर्मित फाइबर परिधान, एमएमएफ फैब्रिक्स और टेक्निकल टेक्सटाइल सहित क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है. अगस्त 2025 इसके लिए आवेदन लेने शुरू किए गए थे. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाना पीएलआई योजना के तहत निवेश के लिए उद्योगों की रूचि और घरेलू वस्त्र निर्माण क्षेत्र में बढ़ती मांग और विश्वास को दर्शाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
भारत में न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में नई तैयारी, अडानी और रिलायंस समेत 6 कंपनियां लगाना चाहती हैं छोटे परमाणु रिएक्टर
एयर चीफ़ मार्शल ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में दोनों देशों को हुए नुक़सान पर दिया ये बयान
हर शख्स की चार पत्नियां होती है` साथ सिर्फ चौथी वाली देती है जानें इसका गहरा रहस्य
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहित गोदारा गैंग के दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
झारखंड: सात दलों ने तीन साल से नहीं दिया बैंक खातों का ब्योरा, आयोग ने जारी किया नोटिस