रायपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चुनाव नेतृत्व को लेकर चल रही लड़ाई पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि 2028 का चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं, सभी व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाती है। व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है। डबल इंजन की सरकार जनता के परेशानियों का काम नहीं कर रही है।
बिलासपुर में आज मंगलवार को होने वाले ‘वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान’ को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने तमाम तथ्य रखे हैं। निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट नहीं देने का कानून बदल दिया। यह तमाम चीजे दर्शाती हैं कि कुछ ना कुछ गड़बड़ी है। इसको लेकर आगे भी खुलासा करेंगे और छत्तीसगढ़ की जनता को भी बताएंगे कि कैसे वोट चोरी हो रही है। इसके बाद कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी।
वहीं यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इसमें भाजपा राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश करती है। इस मामले में ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाता है, पर काम कैसे हो रहा है, इस बात की पारदर्शिता रहनी चाहिए।
वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता जान नहीं पाई है कि पूर्व उपराष्ट्रपति अभी कहां हैं। अचानक उन्होंने क्यों पद त्याग दिया? धनखड़ साहब बहुत दबंग व्यक्ति हैं। लंबे समय से हम उन्हें जानते हैं। क्या कारण है कि अचानक वह चुप हो गए? सच्चाई क्या है पद खाली क्यों किया गया? कभी ना कभी इसकी पोल जरूर खुलेगी। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को अच्छा समर्थन मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
कब्ज से छुटकारा चाहिए? रात में पी लें ये देसी ड्रिंक, सुबह पेट होगा साफ!
जीभ के रंग` से पता चल जाता है सेहत का हाल, कलर देख जाने कितने स्वस्थ हैं आप
रात को हल्दी वाला दूध पीने के ये फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे!
सोना जब्ती मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, लद्दाख और दिल्ली-एनसीआर में पांच जगहों पर छापेमारी
कर्नाटक : ईडी ने कांग्रेस विधायक सतीश सैल को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया