सरकारी जमीन पर फैक्ट्री की कटिंग डंप
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां, जिम्मेदार मौन।
औरैया, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत गंगदासपुर में सरकारी भूमि पर कपड़ा फैक्ट्री की कटिंग का खुलेआम डंपिंग किया जा रहा है। यह स्थिति न सिर्फ पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही है, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन जैसी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की खुलेआम अनदेखी भी दर्शा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फुटेकुआ स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री से निकलने वाला कपड़े का कचरा अंशुल नामक व्यक्ति द्वारा चांदूपुर गांव की सार्वजनिक जमीन पर फेंका जा रहा है। इससे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग गया है और बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
ग्राम प्रधान मौन, जिम्मेदार लापरवाह
स्थानीय लोगों के अनुसार इस विषय में कई बार शिकायत के बावजूद ग्राम प्रधान विश्वजीत सहित जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उनके इस मौन रवैये पर गांववासियों में आक्रोश है।
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बना शोपीस
गौरतलब है कि सभी ग्राम पंचायतो में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण कराया गया है ताकि गांव के कचरे का उचित निस्तारण हो सके। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस केंद्र का उपयोग सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं, जिससे सरकारी धन भी व्यर्थ होता प्रतीत हो रहा है।
क्या यह स्वच्छ भारत मिशन का खुला उल्लंघन नहीं
यह पूरा मामला केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना की भावना के विरुद्ध प्रतीत होता है। खुले में कचरा डालना न केवल अवैध है, बल्कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी मंजू यादव से जानकारी हासिल करने लिए प्रयास किया तो उन्होंने फोन नही उठाया ।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
सपा संविधान का सम्मान नहीं करती : मौलाना साजिद रशीदी
आराध्या को जन्म देने केˈ बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
NZ vs ZIM 1st Test Day 1: मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 149 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड ने पहले दिन ही कसा शिकंजा
मां के प्रेमी को बेटीˈ ने लगाया फोन, बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना, आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
दूध के टैंकर का सील तोड़कर लाइन होटल में हो रही थी मिलावट, आरोपित फरार