लखनऊ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . महापर्व छठ पूर्वी Uttar Pradesh के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एलआर कुमार ने Monday दोपहर को लोक भवन के मीडिया सेंटर में महापर्व को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि छठ महोत्सव 26 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को सुबह समाप्त होगा. यूपी के 22 जिलो में वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, खीरी, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, देवरिया, Prayagraj, लखनऊ, गाजियाबाद, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, कुशीनगर, अयोध्या, उन्नाव, गौतमबुद्धनगर आदि में छठ पर्व मनाया जाता हैं इन जिलों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.
जोन व रेंज स्तर से स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की छह कम्पनी, दो प्लाटून, एसडीआरएफ की तीन टीमें व आरएएफ की पांच कम्पनी लगाई गई हैं. घाटों पर यात्रियों के आवागमन बढ़ने से सुरक्षा व यातायात सुगम बनाने के लिए विशेष बल लगाया गया है. यूपी 112 को अलग निर्देश जारी किए गए हैं. महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. घाटों की सफाई, पंडाल सेटअप व भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया गया है. इसके अलावा नदियों, तालाबों, जलाशयों पर प्रकाश, साफ-सफाई फोर्स तैनात की गई है. गोताखोरों को भी लगाया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

तुझे तो कच्चा खा जाउंगी! अमरोहा में पत्नी ने होटल में पति को गर्लफ्रेंड संग पकड़ा, चप्पल से की धुनाई, वीडियो वायरल

लड़ाई-झगड़े मेट्रो में हुएˈ आम, अब पैसेंजर के हाथ लगा कंडोम से भरा डब्बा! वायरल तस्वीर में देखने को मिले मजेदार रिएक्शन

आत्महत्या या हत्या? लखनऊˈ डीएम आवास के बाहर कार में युवक की गोली लगी मिली लाश, सुराग ढूंढने में जुटी पुलिस

दिल्ली में साइंस वालीˈ 'लिव-इन' पार्टनर ने UPSC अभ्यर्थी को दिया धोखा; एक्स के साथ मिलकर खतरनाक तरीके से किया प्रेमी का कत्ल, चौंका रही हत्या की वजह

भाभी ने काट दियाˈ देवर का प्राइवेट पार्ट, जांच में हुआ भयंकर खुलासा




