रामगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा के तत्वाधान में शहर के मेन रोड स्थित जैन भवन के सभागार में sunday को दीपावली मेले का आयोजन किया गया. मेले का शुभारंभ शिक्षाविद कस्तूरबा महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या रूमा सिंह और समिति की पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर रूमा सिंह ने मारवाड़ी महिला समिति द्वारा किए जाने वाले जन कल्याणकारी कार्यों की भरपूर सराहना की. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति जरूरतमंदों की सहायता एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहती है.
मौके पर समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि हमारी समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है. इसके अंतर्गत हम Jharkhand के चुनिंदा बूटीकों एवं स्टॉलों को आमंत्रित कर शहर वासियों को एक ही छत के नीचे दीपावली की संपूर्ण खरीददारी की सुविधा प्रदान करते हैं. हमारा संगठन महिलाओं को प्रोत्साहित करने में सदैव अग्रणी रहता है और आज का हमारा आयोजन भी इस श्रृंखला की एक कड़ी है.
मेले में रात्रि प्रहर में लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया है. लक्की ड्रॉ शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी गोविंद लाल अग्रवाल की ओर से कराया गया. अग्रवाल ने समिति के अध्यक्ष को समिति के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की. मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष निशा जैन ने कहा कि मेले के आयोजन और लक्की ड्रॉ के आयोजन से अर्जित आय जरूरतमंदों की सहायता एवं लोक कल्याण के कार्यों में लगायी जाएगी.
धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव रिद्धि जैन ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुणा जैन, मीनू मोदी, सिंपल बरेलिया, प्रिया अग्रवाल, रेनू मित्तल, पुष्पा अग्रवाल, नेहा मित्तल, निर्मला अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल सहित अन्य का योगदान रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
मेरे लिए बियर... मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली भी गजब हैं, भारत को हराने के बाद यूं ली मौज
बिहार विधानसभा चुनाव: जन सुराज ने दूसरी लिस्ट की जारी, 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल
Health Tips- क्या आप फैटी लिवर से परेशान हैं, तो पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स
50+ Happy Diwali Shayari in Hindi (2025): दिल छू लेने वाली दिवाली शायरी और शुभकामनाएं
Anta Assembly by-election: कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने दाखिल किया नामांकन