पूर्णिया के हरदा बाजार में पुलिस ने एक बड़े रेडलाइट एरिया का भंडाफोड़ किया है, जहां मासूम नाबालिग लड़कियों को जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेला जा रहा था। पुलिस की छापेमारी में तीन नाबालिग लड़कियों को आजाद कराया गया और पांच महिलाओं समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया गया। इस खुलासे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना, फिर शुरू हुआ एक्शनशनिवार को मरंगा थाना में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रंगली थाना के एक शख्स कमल छेत्री ने गुप्त सूचना दी थी। सूचना थी कि मरंगा थाना क्षेत्र में हरदा बाजार के नेशनल हाइवे 31 के पास कुछ लोग नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार करवा रहे हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) और पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल बनाया।
चकलाघर के मालिकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन…जैसे ही पुलिस की छापेमारी टीम हरदा बाजार पहुंची, चकलाघर चला रहे लोग भागने लगे। लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से पुलिस ने सभी को दबोच लिया। इस ऑपरेशन में पांच महिलाओं समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, तीन नाबालिग लड़कियों को इस नर्क से मुक्त कराया गया। इनमें से एक लड़की मुजफ्फरपुर, एक पटना और एक हरदा की रहने वाली है।
ये हैं वो धंधेबाज जो आए पुलिस के हत्थेगिरफ्तार लोगों में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना के गौशाला चौक का मो. शमीम, कटिहार जिले के टिकटिक पाड़ा थाना बरारी का नजरुल हक, पोठिया थाना के सिमरिया का शिवम कुमार, सुनील कुमार, सिमरिया रानी का मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना के हाजीपुर आम टोला का मो. महबूब आलम, मरंगा थाना के हरदा बाजार का रवि आलम, हरदा बस्ती का संजय साह और हरदा बाजार का शंभू आलम शामिल हैं। इसके अलावा पांच महिलाएं भी इस गोरखधंधे में शामिल थीं।
और लोग भी हैं इस काले धंधे में शामिलएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार शंभू आलम पहले भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह फिर से इस गंदे धंधे में लिप्त हो गया। पुलिस अब उन तीनों नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग कर रही है, जिन्हें रेस्क्यू किया गया है। लड़कियों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि इस धंधे में और भी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी।
छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ?पुलिस ने छापेमारी के दौरान 15 इस्तेमाल किए गए कंडोम, 12 पैकेट बिना इस्तेमाल के कंडोम, 6 मोबाइल फोन और 6200 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तार लोगों ने पुलिस के सामने नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराने की बात कबूल की है। पुलिस अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
लोगों से पुलिस की अपीलएसपी ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उनके इलाके में कहीं भी देह व्यापार की गतिविधियां हो रही हों, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इससे इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री का दुनिया को संदेश, भारत बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधानˈ इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
डेनिस अमीस के 100वें प्रथम श्रेणी शतक की अनसुनी दिलचस्प कहानी
Mukhyamantri Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपए? सरकार की ओर से आया ये अपडेट
11 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से