हरियाणा के गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर की पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके मर्डर की प्लानिंग कर रही थी। पति को सोशल मीडिया चैट्स से शक हुआ तो उसने डिटेक्टिव एजेंसी की मदद ली और पत्नी की हरकतों का पर्दाफाश कर दिया। पता चला कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ ऋषिकेश के एक होटल में ठहरी हुई है। पति ने फौरन पुलिस बुलाई और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। होटल में जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, पत्नी ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से आने की बात कही। इस पर पति ने शिकायत नहीं की और रिश्ता तोड़कर चला आया। इसके बाद पत्नी प्रेमी के साथ चली गई।
सात महीने पहले हुई थी शादीगुरुग्राम में रहने वाले सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल शुभम चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ऋषिकेश के तपोवन इलाके में एक होटल में अपने प्रेमी के साथ मजे कर रही है। शुभम की शिकायत पर पुलिस ने होटल में छापा मारा और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पाया। शुभम की शादी गाजियाबाद की एक युवती से इसी साल फरवरी में हुई थी। पत्नी भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और गुरुग्राम की ही एक कंपनी में नौकरी करती है।
फिजिकल रिलेशन से बनाती थी बहाने, इसलिए हुआ शकदरअसल, शादी के बाद से ही पत्नी फिजिकल रिलेशन बनाने से कतराती थी। वह तरह-तरह के बहाने बनाती। शुभम को शक हुआ तो उसने पत्नी का मोबाइल चेक किया। सोशल मीडिया पर एक लड़के के साथ उसकी चैट्स मिलीं। फिर अमेजन अकाउंट खंगाला तो वहां कंडोम और एक हथौड़े की ऑनलाइन शॉपिंग दिखी। चैट्स से पता चला कि प्रेमी कई दिनों से पत्नी का पीछा कर रहा है। इसके बाद शुभम ने तियांजू इन्वेस्टिगेटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क किया और पत्नी-प्रेमी के रिश्ते की जांच कराई।
प्रेमी के साथ ऋषिकेश पहुंची, जासूसों ने पति को दी खबरइधर, पत्नी को भी लग गया कि शुभम को सब पता चल गया है। उसने प्रेमी के साथ बाहर जाकर आगे की प्लानिंग करने का फैसला किया। 30 सितंबर को पत्नी प्रेमी के साथ कार से ऋषिकेश पहुंची और तपोवन के एक होटल में रुकी। जासूस एजेंसी उनके पीछे-पीछे पहुंची और शुभम को भी बुला लिया।
पति ने डायल 112 पर कॉल की, पुलिस ने होटल में मारा छापारात करीब साढ़े 10 बजे पत्नी के होटल पहुंचने की खबर मिलते ही शुभम ने डायल-112 पर कॉल करके मदद मांगी। सुबह चार बजे टिहरी के मुनि की रेती थाने की दरोगा लक्ष्मी पंत पुलिस टीम लेकर होटल पहुंची। कमरा नंबर-202 से पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इस दौरान काफी हंगामा हुआ।
शादी से पहले से चल रहा था अफेयर, माता-पिता को थी खबरपुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि शुभम की शादी से पहले ही पत्नी का अफेयर चल रहा था। यह बात उसके घरवालों को भी पता थी, लेकिन सजातीय न होने की वजह से उन्होंने बेटी की शादी प्रेमी से नहीं की और जबरन शुभम से करा दी। शुभम और पत्नी दोनों जाट हैं, जबकि प्रेमी ब्राह्मण है। शादी को सिर्फ 7 महीने हुए थे। प्रेमी गाजियाबाद में कबाड़ का बड़ा बिजनेस चलाता है।
इंजीनियर ने नहीं कराई FIR, पत्नी प्रेमी संग चली गईशुभम ने पत्नी के खिलाफ कोई FIR नहीं कराई। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से होटल आने की बात कही। इस पर शुभम ने रिश्ता खत्म करने और जहां चाहे जाने की बात कह दी। पत्नी मान गई और प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया और वे वहां से चले गए।
You may also like
कर्क राशि 7 अक्टूबर 2025: आज का दिन लाएगा आपके लिए ये बड़ा बदलाव!
Unclaimed money: अपने पुराने बैंक खाते से ऐसे निकाल सकते हैं पैसा, जानें पूरा पैसा वापस पाने का आसान तरीका
Aadhaar Card Free Biometric Update: बच्चों का आधार कार्ड अपडेट अब हुआ फ्री, अभिभावकों को बड़ी राहत
उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट!
सरसों का तेल, मूंगफली का तेल या रिफाइंड: कौन सा तेल आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा है?